युवती ने कहा यह मेरा पति है परंतु युवक ने कहा यह मेरी बहन है
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक व युवती ने घंटों जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस ड्रामे को देख कर वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आपको बतादें की भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में युवक युवती के इस हाई वोल्टेज ड्रामा का नतीजा आत्महत्या तक आ गया था। आपको बतादें की युवती का कहना था कि ये युवक उसका पति है जबकि युवक युवती को अपनी बहन बता रहा था। जब युवती युवक को पकड़ कर अपने घर ले जाने की कोशिश की तो युवक आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा । लगभग 1 घण्टे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा अंत मे वहां मौजूद लोगों ने जब युवक को समझाया तब वह युवक युवती के साथ उसके घर कहलगावँ चला गया।