भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में “स्वच्छता ही सेवा 2024” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया।
इस खास मौके पर भागलपुर नगर निगम की मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, मालदह रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुदेव भट्टाचार्य, और सुलभ इंटरनेशनल के कर्मी उपस्थित थे। मेयर बसुंधरा लाल ने स्वच्छता प्रहरी को सम्मानित किया और अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, “स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए नहीं, बल्कि शहर के समग्र विकास के लिए भी आवश्यक है। आपके योगदान से ही एक स्वस्थ समाज और देश का निर्माण होगा।”
यह आयोजन स्थानीय लोगों के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।