भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक छात्रा के साथ महिला टीटीई द्वारा की गई बदसलूकी से हंगामा मच गया। पीरपैंती की निवासी रिया राजवंशी अपने भाई के साथ परीक्षा देने आई थी। ट्रेन की टिकट न कटाने पर महिला टीटीई ने उससे टिकट की मांग की, और जब वह नहीं दिखा पाई, तो उसे धक्का देकर एक केबिन में बंद कर दिया।
रिया चीखते हुए कहने लगी कि यहाँ दादागिरी और गाली-गलौज होती है। स्टेशन पर भीड़ जुटने पर लोगों ने इस घटना का विरोध किया। रिया ने टीटीई पर आरोप लगाया कि धक्का देने के दौरान उसे हाथ में चोट भी लगी।
आक्रोशित छात्रा ने बार-बार कहा कि वह भी एक स्टूडेंट है और यहां की स्थिति ठीक नहीं है। इस घटना ने रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है, और स्थानीय लोगों ने दोषी टीटीई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।