भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन और इसके यार्ड के सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सौंपी गई है। मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर एलओए (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) जारी किया जाएगा। इसके बाद डीपीआर तैयार करने का काम शुरू होगा।
टेकानी के पास बनेगा नया भागलपुर स्टेशन
नया भागलपुर रेलवे स्टेशन, वर्तमान स्टेशन से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर दूर टेकानी स्टेशन के पास बनाया जाएगा। एजेंसी की टीम सोमवार के बाद भागलपुर आकर प्रस्तावित स्थल और मौजूदा यार्ड का निरीक्षण करेगी।
390 करोड़ की लागत से बदलेगी स्टेशन की सूरत
इस परियोजना के तहत 390 करोड़ रुपये की लागत से नए भागलपुर स्टेशन और मौजूदा यार्ड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। डीपीआर तैयार होने के बाद इसे मालदा डिवीजन भेजा जाएगा। वहां से अनुमोदन के बाद रिपोर्ट मुख्यालय और रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी, जिसके बाद काम की शुरुआत होगी।
यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं
नए रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। चौड़े प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट, नि:शक्तजनों के लिए विशेष रैंप और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था जैसे प्रावधान किए जाएंगे। यार्ड के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ वहां से नए स्टेशन तक लाइन बिछाने की योजना भी डीपीआर का हिस्सा होगी।
जल्द होगा काम शुरू
एडीआरएम ने बताया कि एजेंसी को डीपीआर तैयार करने का काम शीघ्र शुरू करना है। इस परियोजना से न केवल भागलपुर रेलवे स्टेशन की सूरत बदलेगी, बल्कि यात्रियों के लिए सुविधाओं का स्तर भी बेहतर होगा।
भागलपुर के लोगों के लिए यह परियोजना रेलवे के विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। स्टेशन का नया रूप यात्रियों को आधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।