बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव होना है वही चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है भागलपुर जिले के कोर्ट परिसर में आरजेडी विधि प्रकोष्ठ की बैठक हुई. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए विधि प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण पर सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना का नोटिस जारी करने और दोषी करार किए जाने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाने का भी निर्णय लिया.
बैठक की अध्यक्षता आरजेडी के जिला विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कपिल देव कुमार ने की. बैठक में बड़ी संख्या में विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए.कपिल देव कुमार ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में विधि प्रकोष्ठ किस तरह से पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकती है, उस पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही विधि प्रकोष्ठ का विस्तार भी किया गया. बैठक में प्रशांत भूषण के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला लिया गया.
बैठक में दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद
बैठक में दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को कोरोना को लेकर भी जागरूक किया गया और हमेशा माक्स का उपयोग पर बल दिया गया.