रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,आज भागलपुर सदर अस्पताल में कोरोना पेशेंट के इलाज को लेकर किया गया मॉक ड्रिल का कार्यक्रम, इसमें बताया गया कि कोरोना पेशेंट को किस तरह लाया जाए, किस तरह इलाज कराया जाए और किस तरह इलाज करा कर उसे स्वस्थ करके घर वापस भेजा जाए, यह कार्यक्रम सिविल सर्जन उमेश शर्मा के देखरेख में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, इस मॉकड्रिल में यह भी दिखाया गया कि नर्स को किस तरह कीट पहनना है, किस तरह स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों की इलाज करना है.
साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अगर कोरोना पेशेंट चलने में असमर्थ है तो उसे किस तरह लाया जाए, मीडिया से बात करते हुए सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था हमारे जितने भी चिकित्सक हैं एवं नर्स है वह इन सभी चीजों को सही से समझ सके और ढंग से मरीजों के साथ उसका उपयोग कर सकें साथ ही साथ उन्होंने तीसरी लहर को देखते हुए अपने शहर भागलपुर के लोगों से भी अनुरोध किया कि कोरोना के सभी गाइडलाइंस को पालन करें मास्क लगाकर रखें सामाजिक दूरी बनाकर रखें एवं घर से कम से कम निकले जिससे कि हम तीसरी लहर पर काबू पा सकते हैं।