रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर समाहरणालय परिसर के सामने झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना दे रहे लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन के द्वारा 2007 में 584 परिवारों को विस्थापित माना था और 287 घरों को जगदीशपुर अंचल में जमीन देने की बात भी की गई थी। लेकिन आज तक जमीन नहीं मिला। वही भीखनपुर गुमटी नंबर 1 छोटी लाइन पर रह रहे विस्थापितों को रेलवे के द्वारा खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है।
वही 2 तारीख को वहां से घर खाली कराने का प्रयास भी रेलवे के द्वारा किया गया था। जिसका विस्थापितों ने विरोध किया था। वही लोगों का कहना है कि जब तक सरकार के द्वारा जमीन मुहैया नहीं कराई जाती है तब तक इन्हें नहीं हटाया जाए। धरना कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और जमकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।