निभाष मोदी,भागलपुर।
बिहार में बीपीएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद सरकार और पुलिस विभाग किसी भी तरह की परीक्षा आयोजित किए जाने को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है । इसी कड़ी में रविवार को सीडीपीओ की होने वाली परीक्षा को लेकर भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में बैठक का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सीनियर एसपी बाबूराम ,सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ,सिटी एएसपी शुभम आर्य ,सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार सहित सहित क्षेत्र के सभी थानेदार, परीक्षा केंद्र अधीक्षक और परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद थे । इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराए जाने की बात कही । साथ ही डीएम ने सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को पूरी तरह से जांच कर प्रवेश कराए जाने की बात कहते हुए किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल के साथ परीक्षार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने की भी बात कही ।