भागलपुर: हर जिले की तरह अब भागलपुर में भी तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड में बने स्विमिंग पूल में 11 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन जीवन जागृति सोसाइटी के बैनर तले किया जा रहा है।
जीवन जागृति सोसाइटी के संरक्षक, डॉक्टर अजय कुमार सिंह, ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह प्रतियोगिता 8 साल से 50 साल तक के लोगों के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके मन में पिछले कई वर्षों से इस तरह की प्रतियोगिता कराने का विचार था।
तैराकी प्रतियोगिता के सदस्य अमित कुमार ने कहा कि जो भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे हमारे टीम के सदस्य और जीवन जागृति सोसाइटी के सदस्य से मिलकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है।
प्रतियोगिता के आयोजन से भागलपुर में तैराकी को बढ़ावा मिलेगा और विभिन्न आयु वर्ग के लोगों को अपने कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।