5
(2)

भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने नवगछिया प्रखंड के कोसी पार के तीन पंचायत – ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा, और कदवा दियारा का दौरा किया। इस दौरे के दौरान ढोलबज्जा के ग्रामीणों ने सांसद को आवेदन सौंपकर नवगछिया एनएच-31 से कदवा दियारा, खैरपुर कदवा और ढोलबज्जा होकर पूर्णिया जिले के मोहनपुर, रुपौली, भवानीपुर, धमदाहा, बड़हरा, जानकीनगर, और अररिया के भरगामा, नरपतगंज तक सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की मांग की। साथ ही, ढोलबज्जा को नवगछिया से अलग कर नया प्रखंड बनाने की मांग भी की गई।

ग्रामीणों ने सांसद को बिजली की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। सांसद अजय कुमार मंडल ने आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र में बिजली की समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह संबंधित विभाग के अधिकारियों और मंत्री से मिलकर जल्द ही इस पर काम शुरू करवाएंगे।

सांसद ने ठाकुरजी कचहरी टोला कदवा और बिंदटोली में हो रहे कटाव का निरीक्षण किया और जल्द ही कटाव को रोकने के लिए बंडाल बनाने का भरोसा दिया। उन्होंने क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की बात कही और खैरपुर कदवा में हाईमास्ट लाइट, पकरा बासा शिव मंदिर में हाईमास्ट लाइट लगाने, प्रासपुर कदवा में सड़क, पुलिया निर्माण, और बालू घाट से बाबा विसुराउत मंदिर तक सड़क निर्माण, जंगली टोला में सड़क और पुलिया का निर्माण, प्रतापनगर में सड़क का निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया।

बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के तात्कालिक समाधान के लिए उन्होंने बिजली एसडीओ को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर गांवों में नए ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएं।

इस मौके पर नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार, चंदेश्वरी सिंह, बीरेंद्र सिंह, महेंद्र गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, मुरारी मंडल, प्रशांत कन्हैया, शेखर यादव, मुखिया पंकज जायसवाल, मुखिया नरेश सिंह, डॉ कौशल किशोर, विनीत आनंद, पारसनाथ साहू, प्रिंस कुमार, छट्ठू राय, उमाकांत राय, प्रीतम कुमार, सुबोध कुमार, जयप्रकाश मंडल, निरोज मंडल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: