रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का जल स्तर इतना बढ़ जाता है कि सैकड़ों गांव जलमग्न हो जाते हैं ।लाखों लोग इससे प्रभावित हो जाते हैं। इसी के बचाव को लेकर भागलपुर सर्किट हाउस पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावा अन्य कई पदाधिकारियों के साथ उन्होंने कई बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक की।
मीडिया से बात करते हुए जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है इसे कोई बांधकर नहीं रख सकता लेकिन सरकार की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है ।बांध के भी बहुत हद तक कार्य हो चुके हैं ।कुछ बचा हुआ कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मानसून से पहले यह कार्य पूरा करना होगा तभी हम बाढ़ के प्रकोप से बच सकते हैं ।साथ ही उन्होंने कहा कि समय रहते निर्देश दिया गया है यह कार्य पूरा हो ,नहीं होने पर जिनके ऊपर यह कार्य की जिम्मेवारी दी गई है उनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी।