भागलपुर से हवाई सेवा आरंभ करने की मांग को लेकर नवगछिया के जिरोमाईल में अनिश्चितकालिन धरना आरंभ हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व संजीव कुमार सिंह झाबो सिंह कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटना व कोलकत्ता के बीच भागलपुर एकमात्र बड़ा व्यवसायिक केंद्र हैं। भागलपुर एतिहासिक एवं पौराणिक शहर हैं। यहां टूरिज्म इंडस्ट्रीज की अपार संभावनाएं हैं। प्रचाीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष आज भी मौजूद हैं। हवाई सेवा शुरू होने के बाद भागलपुर बुद्धिस्ट सर्किट में शामिल होगा। देश विदेश से भारी संख्या में प्रर्यटक यहां आयेंगे।
जैनतीर्थकर भगवान बासूपूज्य का जन्मस्थ्ल भी हैं। दुनियाभर में भागलपुर की पहचान सिल्क नगरी के रूप में हैं। यहां के बने रेशमी कपड़े की मांग दुनिया भर में हैं। हवाई सेवा शुरू होने से भागलपुर के साथ नवगछिया का भी विकास होगा। नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने नारियल फोर कर धरना की शुरूआत किया। इस मौके पर राजेंद्र यादव, मुन्ना भगत, सुबोध मंडल, अरूण कुमार यादव, हेमंत कुमार, सुजीत कश्यप, गौतम कुमार, रंजन सिंह, पप्पु यादव, नरेंद्र सिंह, रौशन कुमार, अभिषेक भारती, गोलू सिंह मौजूद थे।