भागलपुर के एक बिजली अधिकारी एडीओ रवींद्र कुमार पहले शख्स बने, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है. यानी, चांद पर जमीन खरीदने का उन्होंने दावा किया है और बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता मेरी प्रेरणा है. उन्होंने बताया कि लूनर लैंड साइट से के जरिए उन्होंने 34 यूरो यानी, भारतीय रुपये में 2158 रुपये चुकाया है. दो एकड़ जमीन का टुकड़ा का लूनर लैंड डीड प्राप्त हो गया है.
उन्होंने बताया कि जमीन खुद रवींद्र कुमार, पत्नी जुली एवं बेटी मानवी के नाम से लिया है. इधर, चंद्रमा पर जीवन की संभावनाओं को लेकर अभी बहस चल रही है. इस बीच चांद पर जमीन की रजिस्ट्री भी चर्चा में है. जबकि, सरकार की ओर से अभी इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गयी है और न ही इसके फैक्ट के बारे में सामने आया है.
भागलपुर के जीरो माइल थाना क्षेत्र के रानी तालाब निवासी रविंद्र कुमार 2004 ई से बिजली विभाग के कर्मचारी हैं वही स्थान 2019 सेवा भागलपुर के विद्रोह से अधिक ऋण अभियंता विद्युत आंचल भागलपुर कार्यालय के एसडीओ के पद पर भी कार्यरत हैं उन्होंने शाहरुख खान और सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित होकर यह कार्य किया है उन्होंने कहा मैं मेरी बेटी और मेरी पत्नी तीनों के नाम से चांद पर जमीन खरीदा हूं मुझे काफी खुशी है।