निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में 38 करोड से स्मार्ट सिटी फंड से विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है, इसमें बच्चों के लिए खेलकूद के सामान चिल्ड्रन पार्क में लगाए तो है पर यह भी बंद है, झुला लगाने का काम 6 माह पूर्व ही तैयार हो गया था पर उद्घाटन के इंतजार में बच्चों के लिए इसे भी नहीं खोला गया है, 15 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू हो जाएगी इसके बाद बच्चों की आंखों में धमाचौकड़ी बढ़ने वाली है,
लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोनावायरस के मार झेल रहे बच्चे इस बार खेलकूद के लिए बाहर निकलने की तैयार तो है लेकिन हमारा पार्क तैयार नहीं है, भागलपुर में कुल 4 पार्क है, जहां पर बच्चे खेल सकेंगे, लेकिन चार पार्क में सिर्फ एक ही चिल्ड्रेन पार्क है जहां पर बच्चे खेल सकेंगे, जबिक सैंडिस कंपाउंड और बुढ़ानाथ पार्क में स्मार्ट सिटी के तहत काम चल रहा है, वही लाजपत पार्क में भी लगे सभी झूले टूट चुके है, ऐसे में जब बच्चे पार्क मैदान में उछल कूद नहीं कर सकेंगे तो उनका मानसिक व शारीरिक विकास प्रभावित होगी !
वर्ष 2017 में शहर के 4 पार्क में स्मार्ट सिटी की ओर से बच्चों के खेलने -कूदने के अलावा बड़ों के एक्सरसाइज के लिए ओपन जिम के सामान लगाए गए थे, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में यह व्यवस्था ध्वस्त होती चली गई !