भागलपुर में नववर्ष 2025 का स्वागत मंगलवार की रात धूमधाम से किया गया। शहर के होटलों, विवाह भवनों और गार्डन रेस्टोरेंट में जोरदार जश्न का माहौल रहा। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, आतिशबाजी ने आसमान को रोशन कर दिया। लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सोशल मीडिया पर भी बधाई संदेशों की भरमार रही, और कई लोगों के मोबाइल फोन पर 12 बजते ही शुभकामनाओं के फोन और मैसेज आने लगे।
शहर के होटलों में डीजे नाइट का आयोजन हुआ, वहीं लोग छतों और सड़कों पर अपने अंदाज में नववर्ष का जश्न मनाते दिखे। बड़ी खंजरपुर और छोटी खंजरपुर के हॉस्टलों में छात्र-छात्राओं ने भी रात भर नववर्ष का स्वागत किया।
दक्षिणी भागलपुर स्थित गार्डन रेस्टोरेंट में यह उत्सव रात 2 बजे तक जारी रहा। भागलपुरवासियों ने इस मौके पर एक नई उम्मीद और उत्साह के साथ नए साल का आगाज किया।