निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर को अवध आसाम और सीमांचल से जोड़ने वाले लाइफ लाइन विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम के कारण जहां त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है । इस रास्ते आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों की परेशानियों को देखते हुए भागलपुर प्रक्षेत्र के नव पदस्थापित डीआईजी विवेकानंद ने व्यवस्था में कुछ दिनों में पुख्ता सुधार किए जाने का दावा करते हुए कहा कि भागलपुर जिले में ट्रैफिक एक जटिल समस्या है ।
जिसपर सीरियस कार्रवाई की जाएगी क्योंकि जनता को घंटों रोड पर जाम के करना पड़ता है जिससे उनका आवश्यक कार्य नहीं हो पाता है । डीआईजी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से दो बड़े क्रेन जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर मिले हैं । एक क्रेन नवगछिया की ओर से पुल पर रहेगा जबकि दूसरा क्रेन भागलपुर की ओर से विक्रमशिला सेतु पर रहेगा जो किसी भी गाड़ी के खराब होने और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के कारण लगने वाले जाम की समस्या से तुरंत निजात दिलाएगा ।