5
(1)

भागलपुर में अपराधी इतना बेलगाम हो गए हैं की अपराधी अपराध को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। चाहे प्रॉपर्टी डीलर की हत्या हो या अपराधी अपना वर्चस्व बनाने की बात हो। चाहे मोबाइल चोरी हो या बाइक चोरी… ऐसी बड़ी छोटी घटनाएं शहर में अक्सर घटती रहती है। वही पुलिस भी कई मामलों का उद्भेदन लगभग 24 से 48घंटों में कर दी है।
बात करें भागलपुर जिला की तो जिले में अब तक 44 थाने हैं लेकिन अब तीन टीओपी थाना.. पुलिस कप्तान अनंद कुमार के द्वारा चालू की जा रहे हैं। लगभग 10 दिनों के भीतर या तीनों टीओपी थाना का कार्य चालू हो जाएगा।भागलपुर पुलिस की पहल से शहरी इलाके में तीन टीओपी थाना की शुरुवात होने जा रही है। अपराध नियंत्रण को लेकर यह तीनों टीओपी थाने शहर के रियासी इलाके में शुरू होंगे। पहला टीओपी शहर के मुख्य बाजार स्थित सुजागंज इलाके में होगा जबकि दुसरा चंपानगर और तीसरा भीखनपुर इलाके में होगा।शहर में जब ये तीनों टीओपी थाना की शुरुवात होगी तो उन इलाकों में लोगों को अपनी समस्या लेकर नजदीकी थाने में जानें की आवश्यकता नही होगी लोग वहां जाकर अपनी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज़ करा सकेंगे इन टीओपी के माध्यम से तीनों इलाकों पुलिस की बंदोबस्ती दुरुस्त हो जाएगी।तीनों टीओपी थाने की अगर बात करें तो पुरा इलाका अपने अपने क्षेत्राधिकार में रहेंगे। प्रत्येक टीओपी में इंस्पेक्टर या दरोगा रैंक के पदाधिकारी के अलावा पांच पुलिसकर्मी की प्रतिनुक्ति की जायगी। इसके अलावा 112 एमर्जेंजेंसी पुलिस बल का भी सहयोग रहेगा।
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया की पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शहर के अलग अलग जगहों पर अपराध नियंत्रण के लिए टीओपी थाने बनाएं जायेंगे।उन्होंने कहा की ये इलाके संवेदनशील हैं जिसको मद्देनजर रखते हुए इसकी शुरुवात की जा रही है। वहीं इन इलाकों में लगातार अपराधिक गतिविधियों को भी देखते हुऐ यह फैसला लिया गया है। तीनों टीओपी निर्माण को लेकर जमीन देख ली गई है, संभवतः एक से दो हफ्ते में इसकी शुरुवात हो जाएगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: