भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर में तड़के सुबह भीषण आग लग गई, कई अधिवक्ताओं के चेंबर में आग लगी है जिसमें कुर्सी टेबल से लेकर ऑफिस के कई सामान जलकर खाक हो गए हैं, सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले लोगों ने जब देखा कि कोर्ट परिसर से धुआं उठ रहा है तो उन लोगों ने जाकर जब देखा तो आग की लपटें काफी तेज थी तभी वहां एक बोर्ड में अधिवक्ता के नंबर पर कॉल करके राहगीरों ने सूचना दी फिर जाकर वहां कुछ अधिवक्ता पहुंचे ,जब तक फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची तब तक चार से पांच अधिवक्ताओं के कार्यालय के सामान जलकर राख हो चुके थे, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, फिलहाल आग किस वजह से लगी है इसका पता अभी नहीं चल पाया है,
वहीं अधिवक्ता महेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया अधिवक्ता आशुतोष अधिवक्ता अजय अधिवक्ता नयन मोहन शुक्ला अधिवक्ता गौरी एवं अधिवक्ता श्रीधर के कार्यालय जलकर खाक हो गए हैं, उनके कार्यालय के सारे सामान राख में तब्दील हो गए हैं, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
भागलपुर सिविल कोर्ट में बड़ी घटना होने से बच गई ,अगर समय रहते इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो शायद सिविल कोर्ट भागलपुर में बड़ी घटना घटीत हो जाती ,यह आगजनी की घटना नई बात नहीं है ऐसी घटना कई बार हो चुकी है ,इस पर सिविल कोर्ट प्रशासन और अधिवक्ता संघ को भी संज्ञान लेने की जरूरत है।