


भागलपुर | रविवार रात को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक युवक को फर्जी लोको पायलट बनकर ट्रेन में मुफ्त सफर करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान जमुई जिले के विकास कुमार के रूप में हुई, जो वर्तमान में आसनसोल में रहकर धनबाद स्थित एक आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है।
विकास कुमार पिछले कई महीनों से भारतीय रेलवे का फर्जी आई कार्ड और रिबन लगाकर मुफ्त में ट्रेन यात्रा कर रहा था। युवक ने मात्र 30 रुपए में एक रेलवे का रिबन खरीदा और उसे गले में लटकाकर खुद को रेलवे कर्मचारी बताता था।

रविवार रात जब विकास जीरोमाइल से भागलपुर स्टेशन पहुंचा और ट्रेन पकड़ने वाला था, तब टीटी की नजर उसके गले में लटके फर्जी रेलवे रिबन पर पड़ी। शक होने पर जब उसे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने सारा सच उगल दिया। विकास ने बताया कि आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वह हर दिन ट्रेन से कॉलेज जाता था। टिकट मांगने पर वह खुद को भारतीय रेलवे का कर्मचारी बताता और आसानी से बच निकलता।
पुलिस ने युवक के पास से फर्जी आई कार्ड और रेलवे यूनिफॉर्म भी बरामद किए हैं। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है, और पुलिस यह जांच रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
