

भागलपुर के स्टेशन चौक पर एक घटना घटी, जब एक ठेला चालक और कार सवार के बीच विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठेला चालक किसी कपड़े वाले का सामान उतारने के लिए ठेला वहीं लगाने वाला था। इस दौरान कार सवार ने ठेला चालक से ठेला साइड करने के लिए कहा, लेकिन ठेला चालक ने बताया कि उसे यहीं पर सामान उतारना है।

इस पर कार चालक गुस्से में आ गया और ठेला चालक को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट को देखकर वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होंने बीच-बचाव करते हुए दोनों को समझा-बुझाकर हटा दिया।