सुल्तानगंज। भागलपुर के सुल्तानगंज थाना में सोमवार को विवेक कुमार जायसवाल ने नये थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने मिडिया से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता सुल्तानगंज में अपराध पर लगाम लगाना और जनता के हित में कार्य करना होगा।
थानाध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि कोई भी जनहित से जुड़ा काम निःसंकोच उनके पास लाया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस जनता के साथ मिलकर सुल्तानगंज में अपराधमुक्त वातावरण बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम करेगी।
थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर पैनी नजर रखने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास किया जाएगा कि सुल्तानगंज एक सुरक्षित क्षेत्र बने।