भागलपुर/ निभाष मोदी
वाराणसी के 15 पंडित करेंगे महारुद्र यज्ञ का विधि विधान के साथ पूजन, यज्ञस्थल पर 60 प्रतिमाएं होंगी स्थापित
महारुद्र यज्ञ का उद्घाटन किसी भी हालत में विधायक और सांसद से नहीं होने दूंगा- चंदन कुमार महारुद्र यज्ञ के अध्यक्ष
भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड दुर्गा स्थान में नौ दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन 24 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की जाएगी, गौरतलब हो कि 24 फरवरी को महारुद्र यज्ञ की शुरुआत कलश शोभायात्रा से की जाएगी और 4 मार्च को महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा, नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ में बनारस के शंकर बाबा ब्रह्मचर्य के सानिध्य में यह कार्यक्रम किया जाएगा और झांसी की रश्मि शास्त्री द्वारा राम कथा की प्रस्तुति दी जाएगी,
महारुद्र यज्ञ को लेकर आज यज्ञ प्रांगण में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें यज्ञ के अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया यह नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का उद्घाटन किसी भी हालत में विधायक और सांसद से नहीं कराया जाएगा पहली बार जनता के द्वारा चुने गए मेयर और डिप्टी मेयर थी इस यज्ञ का विधिवत उद्घाटन करेंगे वही उन्होंने भागलपुर प्रशासन व नगर निगम को खोजते हुए कहा की महारुद्र यज्ञ के कुछ दिन ही शेष रह गए हैं फिर भी ना तो बिजली की समुचित व्यवस्था की गई है नाही अतिक्रमण पर काम किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि महारुद्र यज्ञ में बनारस से आए 15 पंडितों द्वारा विधि विधान के तहत यज्ञ पूजन का कार्य किया जाएगा साथ ही 60 प्रतिमाएं बनाई जाएंगे जिनका लोग दर्शन कर सकेंगे प्रेस वार्ता के दौरान यज्ञ मंडली के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।