भागलपुर,बिहार विधानमंडल दल के नेता एवं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने एनडीए सरकार को कोसते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार केंद्र में भी है और राज्य में भी है फिर भी बिहार का विकास नहीं हो पा रहा, राज्य के विकास के लिए महाराष्ट्र और बंगाल को जितनी राशि मिलती है उतना ही राशि बिहार को भी मिलता है लेकिन खर्च नहीं हो पाता है, आखिर यह पैसा जाता कहां है? उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एनडीए की सरकार नहीं चल पा रही है तो आइए हम सभी मिलकर महागठबंधन में शामिल होकर एक नए बिहार का निर्माण करते हैं ,नई रणनीति बनाते हैं और बिहार के विकास को .
ऊंचाई तक ले जाने का काम करते हैं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा की वित्त विभाग भी बीजेपी के पास है और बीजेपी अभी सबसे बड़ी पार्टी है फिर भी ना तो तारकेश्वर प्रसाद और ना ही कुमारी रेनू ने बिहार के लिए कुछ काम किया, ना ही कुछ सोचा। शाहनवाज हुसैन अकेले कितना क्या करेंगे, वह उद्योग मंत्रालय को लेकर काफी कुछ कर रहे हैं परंतु बाकी कोई भी बीजेपी के नेता कुछ भी नहीं करते दिख रहे हैं, यह सारा सारी गलत है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे-सीधे महागठबंधन में जुड़ने के लिए निमंत्रण देते दिखे भागलपुर विधायक अजीत शर्मा।