भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के ऊपर 2010 में चुनाव के दौरान तिलकामांझी में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर विधायक आज कोर्ट में पेश हुए जहां उन्हें जज के द्वारा बरी कर दिया गया है। वही विधायक ने कहा कि इसके लिए वह कोर्ट का आभार प्रकट करते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टी और अधिकारियों के द्वारा परेशान करने के लिए इस तरह के मामले दर्ज किए जाते हैं और राजनेताओं को परेशान किया जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पोस्टर कहां कौन कार्यकर्ता लगाता है इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं थी। उसके बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा मामला दर्ज करा दिया गया। लेकिन आज सच्चाई की जीत हुई