भागलपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम जब से आए है तब से शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए विशेष जोर देते दिख रहे हैं, इसी बाबत आज भागलपुर विक्रमशिला पुल के सटे जहान्वी चौक पर शराब से भरा हुआ एक ट्रक बरामद किया गया,शराब तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर भागलपुर प्रशासन काफी चुस्त व मुस्तैद है, बताते चलें कि भागलपुर विक्रमशिला पुल चेक पोस्ट पर शराब से भरा ट्रक को चालक काफी तेजी से भगाए जा रहा था, पुलिस ने ट्रक को रो कने का इशारा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी और भी तेजी से भगाना शुरू कर दिया, पुलिस भी उस ट्रक का पीछा करते हुए विक्रमशिला पुल के पार चेक पोस्ट जहान्वी चौक पर उसे रोक पाने में सफल हुआ, ट्रक को चेक करने पर भूसा में छुपाया हुआ भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ,
इसी बीच ट्रक ड्राइवर भागने का भी प्रयास किया लेकिन उसे पुलिस ने धर दबोचा, ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, यह ट्रक उत्तर प्रदेश के नंबर से रजिस्ट्रेशन है ,गाड़ी का नंबर यूपी 76 के 3839 है।पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने खुद को राजस्थान का रहने वाला बताया और अपनी सफाई में उसने कहा कि यह शराब बंगाल से राजस्थान ले जाया जा रहा है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि टीम ने समझदारी का भी परिचय दिया जो एक आम से दिखने वाले ट्रक में कुछ गलत होने को भांप लिया, और बहादुरी से पीछा करके पकड़ भी लिया।इन सभी को पुरस्कृत किया जाएगा। शराब से भरा ट्रक पकड़ने में आरक्षी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के साथ भोला सिंह विभाग सिंह संजीव कुमार यादव रंजीत कुमार यादव धर्मेंद्र कुमार सागर राज अशोक मंडल व ललन भगत को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।