0
(0)

रिपोर्ट : निभाष मोदी भागलपुर

भागलपुर विक्रमशिला पुल और जीरो माइल के समीप बायपास के पास कोई ऐसा दिन नहीं रहा होगा जिसमें सड़क हादसा ना हुआ हो, आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों के वाहन के साथ साथ जान माल की भी दुर्घटनाएं आम बात हो गई है, उसी क्रम में आज ट्रक और बाइक की आमने सामने टक्कर से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और मोटरसाइकिल सवार युवक की गंभीर रूप से दुर्घटना हो गई, जिसे जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है । ताजा मामला जिला के औद्योगिक क्षेत्र थाना जीरोमाइल के समीप बायपास पर 10:30 बजे भयानक सड़क दुर्घटना हुई ,दरअसल तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने.

मोटरसाइकल को टक्कर मारकर 20 मीटर तक घसीट दिया, इस घटना में औद्योगिक परिक्षेत्र थाना के गोपालपुर निवासी आदेश राज उर्फ़ लालू एवम विश्वजीत गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसमें विश्वजीत की स्थिति नाजुक बनी हुई है ,परिजन ने बताया दिनों इंटर का छात्र है दोनो खंजरपुर रोज की तरह ट्यूशन पढ़कर घर आ रहा था, वही हेड क्वार्टर डीएसपी जीरोमाइल थाना पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया व घटना की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है। बताते चलें की जिस ट्रक से मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हुई है उस ट्रक का नंबर है बीआर 39 जी 8327 एवम जिस मोटरसाइकिल में धक्का लगा था उस मोटरसाइकिल का नंबर था बीआर 10ए सी 9479.

बताते चलें कि साडे 4 किलोमीटर लंबे विक्रमशिला सेतु पर 110 वेपर लगे हैं, फिर भी सेतु का 70 से 75 फ़ीसदी हिस्सा अंधेरे में डूबा रहता है, भागलपुर और नवगछिया की ओर 100- 100 केवी के दो ट्रांसफार्मर लगाया गया है और बिजली की आपूर्ति भी की जा रही है लेकिन पूल पर लाइट नहीं जल रहा है, दरअसल पुल बनने के 6 साल बाद यानी 2007 में लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी, अगर लाइटिंग की भी व्यवस्था सही रहे तो धुंध और कोहरे का कुछ तो असर छटेगा और दुर्घटना से लोग बचेंगे, परंतु सुध लेने वाला कोई नहीं

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: