भागलपुर वालों को फिलहाल जाम से मुक्ति मिलना नामुमकिन सा प्रतीत हो रहा है| मंगलवार को भी शहर के कचहरी चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक, तिलकामांझी चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, डिक्सन मोड़, भोला नाथ पुल समेत कई चौक चौराहे पर कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे| इस दौरान स्कूली बच्चे भी काफी परेशान थे| घंटों तक जाम फंसे रहने के कारण बच्चों में काफी बेचैनी देखी गई|
यही स्थिति कमोबेश पिछले कई दिनों निरंतर चलती आ रही है| वहीं इन सब के बीच जिला प्रशासन फिलहाल रोजाना लगने वाले जाम को नियंत्रित करने में असफल हैं| पंचायत चुनाव के दौरान ट्रैफिक पुलिस के चुनाव डयूटी में जाने के कारण ट्रैफिक जाम होने की बातें कही जा रही थी| लेकिन अब चुनाव समाप्त होने के बाद भी शहर में जाम के चक्रव्यूह में फंसने के बाद आम लोग जिला प्रशासन से एक ही सवाल पूछ रहे हैं साहब ये बताइए आखिर जाम से मुक्ति मिलेगी कब?