भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर स्टेशन बहुत जल्द महानगर के एयरपोर्ट स्टेशन की तरह सज कर होगा तैयार
जीएम ने किया 2022 का पहला वार्षिक निरीक्षण
भागलपुर, मालदा डिवीजन के डीआरएम का निरीक्षण लगातार भागलपुर स्टेशन पर हो रहा है आज भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जीएम अरुण अरोड़ा और डीआरएम विकास चौबे दोनों के संयुक्त तत्वावधान में निरीक्षण किया गया ,भागलपुर स्टेशन के विस्तार को लेकर कई बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ वार्ता हुई ,बता दें कि इस वर्ष का यह पहला वार्षिक निरीक्षण जीएम अरुण अरोड़ा ने किया, जीएम ने बताया मालदा डिवीजन बंगाल झारखंड और बिहार को मिलाकर एक बड़ा डिवीजन है जिसमें पूर्व रेलवे ने सारे कीर्तिमान तोड़ते हुए इस वर्ष 76.1 मिलियन टन की लोडिंग की है जो पूर्व रेलवे के लिए एक कीर्तिमान है वही निरीक्षण करने आए जीएम व डीआरएम ने बताया कि इसबार हमलोगों का 85 मिलियन टन लोडिंग करने का लक्ष्य है, वहीं अधिकारियों ने यह भी.
बताया की इस बार कई स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष काम किया जा रहा है साथ ही भागलपुर स्टेशन को लेकर काफी सजग दिखे, उन्होंने कहा बहुत भागलपुर स्टेशन जल्द महानगर के एयरपोर्ट स्टेशन की तरह सज कर तैयार हो जाएगा और भागलपुर वासियों को जल्द वंदे भारत व राजधानी ट्रेन की सौगात भी मिलेगी, मालदा डिवीजन के लगभग सभी स्टेशनों को लेकर उसके चहुमुखी विकास पर काम तेजी से चल रहा है, उम्मीद है 2 वर्षों में सारा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, उम्मीद है कई बिंदुओं पर पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन अपने आप में कीर्तिमान स्थापित करेगा साथ ही जीएम ने सुरक्षा को लेकर भी रेलवे पुलिस प्रशासन को कई टास्क दे रखे हैं जिससे मुख्य रूप से कहा गया है सुरक्षा में किसी तरह की कमी ना आए और यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। वही जीएम ने मालदा डिवीजन के डीआरएम को लेकर कहा रेलवे के बहुत अच्छे अधिकारी को मालदा डिविजन का डीआरएम बनाया गया है हमें उम्मीद है इनके कार्यकाल में जल्द मालदा डिवीजन चमकेगा और विश्व पटल पर दिखेगा।
डीआरएम विकास चौबे ने कहा यात्री की सुविधा और सुरक्षा ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, बिजली पानी शौचालय ट्रेन के अंदर रखरखाव टिकट काउंटर ट्रेन और स्टेशन पर उचित मूल्य पर स्वच्छ भोजन की व्यवस्था एवं कई नई योजनाओं को हम जल्द से जल्द धरातल पर उतारेंगे इसी उद्देश्य से हम लोग निरीक्षण कर रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हर गेटमैन और पासिंग मैन को पिछले बार हिदायत दी गई थी ताकि जानमाल के नुकसान को रोका जा सके।