

निभाष मोदी,भागलपुर।

सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा। आय दिन सड़क दुर्घटना होती ही रहती है। ताजा मामला भागलपुर जीरो माइल के पास का है। आज तड़के सुबह बाईपास की ओर से बीआर 34 पी 6788 नंबर का ट्रक अपने लाइन से नवगछिया की ओर जा रही थी और नवगछिया की ओर से बीआर 11 एन 9786 ट्रक बाईपास की ओर जा रही थी।

इसी क्रम में दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बायपास की ओर से आने वाले ट्रक ड्राइवर सौर्य बाजार चंदौर सहरसा का रहने वाला रंजीत शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया है। जिसे आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि नवगछिया की ओर से

आने वाले ट्रक ड्राइवर को शायद नींद आ गई हो जिसके चलते यह घटना हुई। बताते चलें कि जिस ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हुई वह 7 साल से ट्रक चालन करता आ रहा था। पुलिस शव को अपने कब्जे में ले ली है ।परिजन को इसकी सूचना मोबाइल के जरिए दे दी गई ।

