निभाष मोदी, भागलपुर
भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी तक 1710 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का काम तेजी से हो रहा है। इस वर्ष पुल के उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है। इस पुल के निर्माण से लोगों को धार्मिक स्थल जाने में सुलभता होगी। वही जिले के किसानों और व्यापारियों को एक शानदार विकल्प भी मिलेगा। पुल की लंबाई 3.160 किलोमीटर होगी दोनों और 25 किलोमीटर पहुंच पथ का निर्माण किया जा रहा है। पूल के बीच में डेक के नीचे
डॉल्फिन पार्क लोगों को अपनी और आकर्षित करेगा। पुल की आधारशिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 फरवरी 2015 को रखी थी। हरियाणा के पंचकुला के एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को इसका ठेका मिला । 2 मई 2015 से इसकी शुरुआत हुई थी। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश रंजन ने कहा कि अभी तक 80 प्रतिशत काम हो चुका है। रात दिन 2 शिफ्टों में एक हजार मजदूर दोनों
और काम कर रहे हैं। पहुंच पथ का काम भी चल रहा है। 2 साल कोरोना के कारण व पिछले साल बाढ़ के कारण काम में बाधाएं आई थी लेकिन अब काम तेजी से हो रहा है। जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने कहा कि पुल निर्माण निगम के अभियंताओं द्वारा तेजी से पुल का निर्माण कराया जा रहा है उम्मीद है निश्चित रूप से इस साल इसका उद्घाटन हो जाएगा।