5
(1)

मुंबईया, रामपुरी, बांग्लादेशी, मौलाना ताज वाली टोपी की भारी मांग

भागलपुर : रमजान के पाक महीने के अंतिम चरण में भागलपुर का बाजार ईद की तैयारी में सराबोर हो गया है। शहर का मशहूर ततारपुर बाजार इस समय खरीदारों से गुलजार है, जहां महज 7 से 10 दिनों में करोड़ों रुपए का व्यवसाय हो रहा है। यहां की भागलपुरी लच्छा सेवई देश ही नहीं, विदेशों तक अपनी मिठास बिखेर रही है।

दुकानदारों के अनुसार, इस बार बाजार में पिछले साल की तुलना में अधिक रौनक है। सेवई के अलावा कुर्ता-पायजामा, इत्र और टोपियों की जबरदस्त बिक्री हो रही है। कुर्तों की कीमत ₹300 से ₹2000 तक है, जबकि विभिन्न प्रकार की टोपियां ₹100 से ₹800 तक बिक रही हैं। सेवई की कीमत ₹70 से ₹360 प्रति किलो तक है।

बाजार में मुंबईया, रामपुरी, बांग्लादेशी और मौलाना ताज वाली टोपियों की भारी मांग है। दुकानदार शेरखान ने बताया कि ईद के मद्देनजर बाहर से व्यापारी आकर यहां दुकानें लगाते हैं। इस बार लोगों में खासा उत्साह है, जिससे बिक्री में भारी इजाफा हुआ है।

व्यवसायी मोहम्मद माहिर हुसैन ने बताया कि इस बाजार में पटनिया और कलकतिया सेवई की भी खूब मांग है। यहां का लच्छा सेवई देश-विदेश तक भेजा जाता है, जिसकी मिठास हर जगह पसंद की जाती है। व्यवसायी इम्तियाज ने कहा कि इस बार बाजार में जबरदस्त कारोबार हुआ है और करोड़ों की खरीदारी हो चुकी है।

भागलपुर का ततारपुर बाजार इस समय ईद की खुशियों का केंद्र बन गया है, जहां सेवई की मिठास और रंग-बिरंगे परिधानों के साथ ईद की खुशियां परवान चढ़ रही हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: