


भागलपुर के जगदीशपुर इलाके में एक बार फिर दो जिंदा बम बरामद हुआ है। साथ में दो लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा है। मामला जगदीशपुर थाना इलाके के सैदपुर बहियार की है। धान के खेत में बम रखा मिला। घटनाक्रम में पकड़े गए व्यक्ति की माने तो उन्हें सैदपुर के कुछ शरारती लोगों ने कहा कि खेत मे बम है, उसे दूसरे जगहों पर रख दें। और वह व्यक्ति जब देशी बम को हटाने लगा तो उसी क्रम में स्थानीय लोगों ने पकड़ा और जगदीशपुर पुलिस को सूचित किया। जगदीशपुर थाने की पुलिस जब घटना स्थल सैदपुर पहुंची तो दोनों आरोपी को पकड़ कर कस्टडी में लिया। पूरे घटना क्रम की जांच में पुलिस जुट गई है। चुकी इलाका बालू माफिया का है और बीते दिनों इलाके में कई बार बम बाजी की घटना भी हुई है।
