


भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डिक्सन मोड़ पर बुधवार को एक महिला ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए मोबाइल झपटमार युवक को भीड़ के बीच धर दबोचा और ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना न केवल अपराधियों को चेतावनी है, बल्कि आम लोगों के लिए भी एक प्रेरणा बन गई है।

घटना उस समय की है जब सीमा देवी नामक महिला सब्जी खरीदने डिक्सन मोड़ पर पहुंची थीं। इसी दौरान एक युवक ने उनका मोबाइल झपट लिया और भागने लगा, लेकिन जैसे ही वह सड़क पर गिरा, सीमा देवी ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। भीड़ के बीच अकेले महिला द्वारा दिखाई गई बहादुरी ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया।
सीमा देवी ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही देर में 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को कोतवाली थाना ले गई। पूछताछ के दौरान युवक बार-बार महिला और पुलिस अधिकारियों से हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और आगे ऐसी गलती न करने का वादा करता रहा।

इस घटना से यह साफ है कि अगर आम नागरिक सतर्क और साहसी बनें, तो अपराधियों का मनोबल खुद-ब-खुद टूट जाएगा। स्थानीय लोगों ने सीमा देवी की जमकर सराहना की और उन्हें “बहादुर बहन” की उपाधि से नवाज़ा।
