


भागलपुर के समीक्षा भवन सभागार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के 60 वॉलिंटियर को तैनात किया जाएगा ताकि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो वॉलिंटियर खिलाड़ियों की हर ज़रूरत और समस्या का समाधान सुनिश्चित करेंगे इस समीक्षा बैठक में विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, खेल पदाधिकारी समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे बैठक के दौरान खेलों के आयोजन, व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई अधिकारियों ने आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
