रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।भागलपुर के प्रसिध्द स्वादिष्ट जर्दालु आम का स्वाद महामहिम राष्ट्रपति, देश के प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य चखेंगे। इसको लेकर आज विक्रमशीला एक्सप्रेस से एक हजार जर्दालु आम की पेटी दिल्ली बिहार भवन भेजी गई। 2007 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सौगात के रूप में भागलपुर जिला प्रशासन पैकेजिंग कर आम को बिहार भवन दिल्ली भेजती है। वहां से सभी गणमान्यों को सुरक्षित तरीके से पार्सल किया जाता है। इस वर्ष मैंगोमेन अशोक चौधरी समेत कई किसानों के बगीचे से आम का चयन किया गया था इसको लेकर 15 दिन पूर्व से तैयारी की जा रही थी।
भागलपुर के प्रसिध्द स्वादिष्ट जर्दालु आम का स्वाद महामहिम राष्ट्रपति, देश के प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य चखेंगे। इसको लेकर आज विक्रमशीला एक्सप्रेस से एक हजार जर्दालु आम की पेटी दिल्ली बिहार भवन भेजी गई। 2007 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सौगात के रूप में भागलपुर जिला प्रशासन पैकेजिंग कर आम को बिहार भवन दिल्ली भेजती है।
वहां से सभी गणमान्यों को सुरक्षित तरीके से पार्सल किया जाता है। इस वर्ष मैंगोमेन अशोक चौधरी समेत कई किसानों के बगीचे से आम का चयन किया गया था इसको लेकर 15 दिन पूर्व से तैयारी की जा रही थी।
वहीं जिला उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा बरसों से आ रही परंपरा को निभाते हुए सभी विशेष अतिथियों को अपने भागलपुर से जर्दालू आम भेजा जाता है उसी बाबत आज भागलपुर स्टेशन से आनंद विहार ट्रेन से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए बिहार भवन में यह आम भागलपुर की ओर से सौगात के तौर पर भेजा गया है साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुरी जर्दालू आम मे जो स्वाद है, जो क्वालिटी है वह कहीं अन्य जगह नहीं इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं।