नवगछिया : भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पैरामेडिकल के तत्वाधान में फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया जिसमें लगभग 35 रोगियों को मुफ्त चिकित्सकीय सलाह दी गई । इस आयोजन में भाजपा नेता अजय कुशवाहा उपस्थित हुए । इस आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए प्रणव पुष्प आर्यन राज विशाल कुमार शिवम कुमार मोहम्मद मुनाजिर अनुप्रिया भारती युक्ता कुमारी पूजा कुमारी शिवानी कुमारी पुष्पम कुमारी अमित जायसवाल रश्मि कुमारी ने मह्ती भूमिका निभाई । यह आयोजन डॉ० मीना कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक अमित कुमार ने तमाम आगंतु का अभिनंदन किया और आगे भी इस तरह का कैंप आयोजित करने की बात कही ।
श्री अमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोजगार परक सोच का परिणाम है । अब सुदूर देहात के भी बच्चे अपने करियर का चयन रोजगार उन्मुख क्षेत्र को चुनकर तय कर रहे हैं । जिसका कारण आज यह बच्चे पैरामेडिकल से ग्रेजुएशन का चुनाव कर समाज के भी काम आ रहे हैं और अपनी बेरोजगारी की संभावनाओं को भी जीरो कर रहे हैं । मौके पर आए हुए लोगों ने भी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर के उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दी और भविष्य में सफलता के लिए आशीर्वाद दिया ।