


बिहपुर प्रखंड के बभनगामा वार्ड 10 में मंगलवार को भगवान भास्कर की प्रतिमा को हर्षोल्लास के साथ विसर्जित किया गया. बभनगामा गांव सुरसा मंदिर के समीप सरोवर विसर्जन घाट तक भगवान भास्कर के जयकारे से गूंजता रहा. प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व भगवान भास्कर की महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर नम आंखों से गीत गाकर विदाई दी. विसर्जन के दौरान बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन, दारोगा दीपिका जूही सहित पुलिस बल की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था रही. मौके पर नवयुवक छठ पूजा समिति बाबा स्थान बभनगामा अध्यक्ष पप्पू ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीपक ठाकुर, सचिव सुनील राय, सहित चितरंजन, गौरव, साहेब, प्रिंस, रवि,सुमन, मिथिलेश, संजीत, नीतीश, सोनू , बबलू सहित आसपास के कई ग्रामीण मौजूद थे.

