


रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
एंकर:-पूरे बिहार की स्थिति कोरोना को लेकर बद से बदतर होती जा रही है, इस कोरोना के आग को बढ़ाने में घी लगे पलीते का काम स्वर्णकार समिति सोना पट्टी भागलपुर के लोगों ने करने में कोई कसर नहीं छोड़ा, इन लोगों ने गरीबों के बीच मकर संक्रांति को लेकर भोजन वितरण करने का कार्यक्रम रखा। माना कि भोजन वितरण का कार्यक्रम कंबल वितरण का कार्यक्रम बहुत अच्छा है परंतु कोरोना काल में इस तरह से इतने लोगों को जमा करना यह कहां तक सही है सीधे तस्वीर में आप देख सकते हैं

अब भगवान ही जाने क्या होगा शहर का , एक दिन की भूख मिटेगी या इन भीड़ के चलते कोरोना का होगा शहर में महाविस्फोट यह तो जीता जागता नजारा आप देख पा रहे हैं ।जहां कोरोना के तहत बिहार सरकार के गाइडलाइन में साफ तौर पर स्कूल कॉलेज बंद है ,शादी में 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है वही महानुभाव गरीबों को मकर संक्रांति का भोजन कराने में लगे हैं, सैकड़ों की संख्या में लोग जमा है परंतु मास्क किसी के चेहरे पर नजर नहीं आ रहा,

व्यवस्थापक ने दिखावे के लिए भीड़ तो जो डाली है पर यह भूल गए कि वह भीड़ कोरोना को जबरदस्त दस्तक दे सकता है, यहां तक कि व्यवस्थापको में जितने सदस्य थे उनके चेहरों पर भी मास्क नदारद दिखे।