नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नगरपारा गांव में चल रहे पंच कुण्डात्मक विश्व कल्याणार्थ महायज्ञ में शुक्रवार की संध्या की रामकथा में बुंदेलखंड झांसी से पधारी कथा वाचिका सुश्री अनीता भारती ने राम कथा में भगवान विष्णु को नारद द्वारा श्राप की कथा सुनाते हुए कहा कि प्रभु ने भक्तों के कल्याण के लिए अवतरण लिया.प्रभु के शरणागत रहें, कल्याण होगा भगवान की न परीक्षा करनी चाहिए , न समीक्षा करनी चाहिए केवल प्रतीक्षा करने चाहिए.
वहीं बुंबई से पहुंचे टी सीरीज के कलाकार संतोष शानू के गीतों पर श्रोता झुमने पर मजबूर हो गये. ढोलक पर गगन,किशन व हारमोनियम पर मुकेश संगत कर रहे थे. मंच संचालन शिक्षक संजय झा ने किया.मुखिया अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि यज्ञ कथा समाप्ती पर सभी लोग चैत्री दुर्गा देवी जी का संध्या वंदन करते हैं. मौके पर बैरिस्टर सिंह, गजेंद्र सिंह, पवन सिंह कृष्ण कुमार सिंह, बबलू सिंह,सागर सिंह, दिलीप मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहें.