नवगछिया : हिंदी नव वर्ष के शुभ अवसर पर स्थानीय घाट ठाकुरबाड़ी मे आयोजित हो रहें श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का 49 वां वार्षिकोत्सव में 21 विद्वानों द्वारा प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे दोपहर तक संगीतमय परायण किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष दिनेश सरार्फ ने बताया कि पारायण 17 अप्रैल तक किया जाऐगा एवं रात्री 7 बजे से 10 बजे तक प्रयागराज से आये स्वामी विनोदानन्द सरस्वती एवं अन्य विद्वानो द्वारा संगीतमय रामकथा 16 अप्रैल तक चलेगी ।
राम कथा के छठे दिन स्वामी विनोदानन्द सरस्वती ने कहा कि हम भगवान से जितना जुड़ते जाऐंगे उतना हमारा सम्मान बढ़ता जाएगा । संसार से जितना जुड़ते जाऐंगे उतना अपमान होता जाएगा । बिन बुलाये आपके दरवाजे पर संत आ जाए तो समझ जाइये आपका कल्यान है । आशीर्वाद एक ऐसी विषय है ज़ो कहने का विषय नही है वो अपने आप निकल जाती है । करुणा निदान रहुआ जगत के दाता वाणी, ठुमुक ठुमुक चलत रामचन्द बाजत पाजनिया आदी भजनो पर रामभक्त झुम रहे थे ।
वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी , सचिव शिवनारायण जयसवाल , कोषाध्यक्ष शरवन केडिया , मिडिया प्रभारी अशोक केडिया , विनीत खेमका , विशाल चिरानिया , किशन यादुका , संतोष भगत , प्रवीण भगत बिनोद चिरानियाँ राजेश भगत , अरुण यादुका ,
कैलाश चिरानियाँ , शंकरलाल चिरानियाँ , अवधेश गुप्ता , अनिल भगत , अनिल चिरानियाँ , रोहित मावन्डिया , अरुण मावन्डिया , श्रीधर शर्मा , बिनीत चिरानियाँ , सन्तोष यादुका , अजय भगत सहित अन्य लगे हुए हैं ।