

नवगछिया के बाल भारती में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में नवगछिया के सुप्रसिद्ध पंडित आचार्य अजीत पांडे बाबा द्वारा संपूर्ण नवगछिया वासी की ओर से कथा वाचक श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री उर्फ कन्हैया जी को रामचरितमानस और जनेऊ देकर सम्मानित किया । वहीं उन्होंने ससुराल नवगछिया में आकर कथा वाचन हेतु धन्यवाद भी ज्ञापित किया । वहीं मौके पर बाल भारती विद्यालय के शिक्षकों के अलावा शिवरात्रि कमेटी क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया बाबा गणिनाथ समिति के सदस्य के अलावा कई अन्य भी मौजूद थे ।
