तपती व चिलचिलाती धूप में नंगे पांव चली कलश यात्री महिला व युवतियां
नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गांव में मुखिया बेबी देवी के अवासीय परिसर से सुबह साढ़े सात बजे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताहिक कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर तपती व चिलचिलाती धूप में ढ़ाई सौ से आधिक महिलाओं ने गंगा जल से भरी कलश को लेकर मौजमा बजरंग बली स्थान , नवटोलिया काली मंदिर व नाग बाबा स्थान होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची.कलश शोभा यात्रा के दौरान राधे राधे , सत्य सनातन धर्म की जय जैसी नारें लग रहे थें.
यात्रा के दौरान काली मंदिर परिसर नवटोलिया में जल व शरबतादि की व्यवस्था रही. आयोजक प्रीतम मिश्र ने बताया कि अगुवानी गंगा घाट से गंगा जल लाया गया. जिसे आयोजन स्थल पर कलश में भरा गया.सभी कलश यात्री महिलाओं का सनातन आस्था देखकर चकित रह गया. अन्य महिलाऐं शामिल होना चाह रही थी. मुखिया बेबी देवी ने कहा कि कथा 8 जून से 15 जून तक संध्या पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक होगी.कार्यक्रम स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजनादि किया गया.
प्रसाद स्वरूप फल वितरित किया गया. वृंदावन से पधारे कथा वाचक सियाकांत शरण ( शंकर जी ) ने कहा कि जीव से जीव का मिलन व परमात्मा का दर्शन भगवत कथा से संभव है.संसार के सभी लोग प्रेम के वशीभूत हो जायें. मौके पर विनीत चौधरी ,रामरेखा मिश्र,प्रेमजीत चौधरी, गौरव यादव, फूलचंद्र चौरसिया,अरूण चौरसिया, दिलखुश चौधरी,डब्लू मिश्र, प्रवीण चौधरी , सोनू उपाध्याय, विजय मिश्रा, दामोदर मिश्रा सरोजनी देवी , शबनम कुमारी ,प्राणजलि कुमारी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहें.