

नारायणपुर मधुरापुर बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से शुक्रवार की सुबह आठ बजे पांच सौ एक महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने जहाज घाट से कलश भर के पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंची. आयोजक अमित यादव ने बताया कि भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह को लेकर शुक्रवार की संध्या वृंदावन से आयी कथा वाचिका पूजा शर्मा व अंजली शर्मा कथा वाचन कर रही है. कार्यक्रम का उद्घाटन पंसस संजू देवी, उप सरपंच सावित्री देवी, समाजसेवी वेदानंद मिश्रा, विजय पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर किया.