


नारायणपुर :_प्रखंड के रामजानकी ठाकुरबाङी मधुरापुर बाजार परिसर से सावन माह को झुलोत्सव पर भागवत कथा को लेकर कलश शोभा यात्रा नंदनगरी की कथावाचिका साध्वी देवी पूजा अंजली शास्त्री के नेतृत्व में निकाला.आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय पोद्दार ने बताया कि कलश यात्रा यज्ञ स्थल से पूरा बाजार बलहा होते हुए बलहा गंगा घाट में जलभर कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा.कथा बुधवार को शाम छः बजे से रात नौ बजे तक होगा. कलश यात्रा में 501 कन्या कुमारी व महिला काफी संख्या में मौजूद थे.कथा सुनने को लेकर मधुरापुर, बलहा, नवटोलिया सहित अन्य गांव के लोग जुट रहे.
