तिनटंगा करारी गंगा तट के किनारे बह रही है ज्ञान गंगा नवगछिया गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत करारी तिनटंगा में 9 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शनिवार से प्रारंभ किया गया। जहाँ शनिवार को कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। ग्रामीण सह भाजपा के नेता बासुकी मंडल ने बताया कि 11 से 19 जनवरी तक कथा चलेगी।
जिसमें वृंदावन से आए कथा वाचक परम पूज्य लोकेश कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा कथा की जाएगी । वही कथा के मुख्य यजमान किसान सलाहकार रजनीश कुमार और संतोष कुमार हैं। इस दौरान मुखिया नगीना पासवान , घनश्याम पासवान ,बासुकी मंडल, राममूर्ति , अशोक मंडल, दिनेश स्वर्णकार साधु पांडे सुभाष पांडे शंकर मंडल उचित मंडल नवरत्न कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे।