


शिवधारी सुखदेव उच्च विद्यालय मौजमा-गनौल में चल रहे श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के ग्यारहवें दिन कथा वाचक पूर्णेदु चौधरी ने भागवन राम की चर्चा करते हुए बताया कि युग पुरुष श्रीराम की महिमा सृष्टि गाती है. भगवान की कथा का श्रवण सभी को सुलभ नहीं होता है जिस पर उनकी कृपा होती है उसी को कथा में आने का सौभाग्य मिलता है. इससे पूर्व कथा का शुभारंभ मुकेश कश्यप ने गणेश वंदना से किया. मौके पर आयोजन समिति के समीर चौधरी उर्फ बबलू चौधरी , वार्ड सदस्य मुकेश चौधरी, नवीन चौधरी , अरुण चौरसिया, प्रेमलता देवी, सुशीला देवी समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे.
