


बिहपुर – प्रखंड के दयालपुर गांव चल रहे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के चौथे दिन प्रवचनकर्ता बालसंत श्री विष्णु जी महाराज ने कथा प्रवचन में श्री कृष्ण और मीराबाई के दिव्य प्रेम – समर्पण की कथा सुनाई. इस अवसर पर झांकी भी प्रस्तुत किया गया. मौके भाजयुमो रुपेश कुमार रुप रविशंकर ठाकुर, विकास चौधरी, शिवम, अभिजीत, भास्कर, सहित हजारों कीं संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
