


नवगछिया : कटिहार जिला फलका थाना के सालेपुर महेशपुर में बहन की विदाई कराने गये भाई-बहन को मारपीट कर घायल किया. घायल सालेपुर महेशपुर के सोनू खां की पत्नी गुलबसा व महिला के भाई नवगछिया थाना मनियामोर का सलमान खां है. सलमान खां ने बताया कि बहन का पति सउदी अरब में रहता है. बहन के साथ ससुराल वाले मारपीट करते हैं. बहन की विदाई कराने गयी मेरी मां से गाली गलौज किया गया. इसके बाद विदाई कराने मैं गया था. पंचायत की सहमति से बहन की विदाई करा घर आ रहा था. ससुराल वालों बहन की सास अनिका, ननद मुनिया, सोनिया, रेशमा ने मारपीट की. दोनों भाई-बहन का इलाज अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कराया गया. नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

