


नवगछिया के जगतपुर में घटी घटना
छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत, दूसरा गंभीर
मां भी हुई जख्मी
राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे हैं मृतक
नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर में गुरुवार की सुबह करीब 07 बजे मामूली आपसी विवाद में दो भाई आपस मे भीड़ गए। वहीं दोनो के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गाली गलौज के बाद अचानक दोनो तरफ से ग़ोली चलने लगी और देखते ही देखते दोनो जमीन पर अलग अलग ढेड़ हो गए। सूचना मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से दोनो को उठाकर मायागंज अस्पताल भागलपुर इलाज के लिए पहुँचाया जहां अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही छोटे भाई की मौत हो गई। मृतक जगतपुर निवासी रघुनंदन उर्फ गुलो यादव के छोटे पुत्र विश्वजीत उर्फ बिक्कल यादव उम्र 31 वर्ष बताया गया। वही बड़ा भाई जयजीत यादव उम्र 36 वर्ष की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसका इलाज भागलपुर के निजी क्लिनिक में चल रहा है। दोनो भाई राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे हैं। घटना में मृतक की मां राज्यमंत्री नित्यानंद राय की बहन मीणा देवी भी जख्मी हुई है उसके हाथ मे ग़ोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है।

नल से पानी लेने को लेकर हुआ विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 07 बजे दोनो भाई में नल से पानी लेने को लेकर विवाद हुआ। यह मामूली विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि गाली गलौज के बाद लाठी डंडे और फिर दोनो तरफ से पिस्टल निकालकर ग़ोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान दो ग़ोली विश्वजीत के पेट व सीने में लगी। वही जयदीप को भी ग़ोली लगते ही दोनो भाई जमीन पर अचेत होकर गिर गए। वही मां जब बीच बचाव करने आई तो उसके हाथ मे ग़ोली लगने से वो भी जख़्मी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीन भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई अमिताभ सत्यम कलकत्ता में शिक्षक हैं। यहां घर मे एक ही छत के नीचे रहकर दोनो भाई कृषि कार्य मे पिता का हाथ बंटाता था। घटना के वक्त वृद्ध माता पिता घर में ही थे। माता पिता में लाख समझाने के बाद भी दोनो भाई शांत नही हुए और आवेश में एक दूसरे के जान के प्यासे होकर आमने सामने ग़ोली चलाने लगे। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जबतक दौड़कर पहुंचे दोनो भाई खुन से लथपथ जमीन पर पड़े थे। घटना की जानकारी फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में लोग रघुनंदन यादव के घर एवं अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परीजन को सौंप दिया। मृतक विश्वजीत उर्फ बिक्कल को दो पुत्र हैप्पी कुमार 09 वर्ष और जस्सी कुमार 07 वर्ष है। घटना के बाद मृतक की पत्नी निशा आनंद समेत दोनो बच्चों का रोरोकर बुरा हाल है। पत्नी दहाड़ मारकर रोती है। दोनो बच्चे बदहवास हैं। वृद्ध पिता रघुनंदन यादव फफक फफक कर रोते हैं, वे सुध-बुध खो चुके हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है।
नवगछिया एसपी एवं एसडीपीओ ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल की जांच की
जानकारी मिलते ही नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, सर्किल इंपेक्टर कुमार ब्रजेश एवं परबत्ता थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की साथ ही अस्पताल पहुंचकर जख्मी से मिलकर हाल जाना और परिजनों से पुछताछ की। वहीं एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थलन की जांच व जरुरी सेंपल एकत्रित करके जांच के लिए गए।
नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमारी ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। आपसी विवाद में दो भाइयों ने एक दूसरे पर गोली चलाई है। इस घटना में बीचबचाव करने आई मां को भी हाथ में गोली लगी है। घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है। एफएसएलटीम भी लगाया गया है। पुलिस मामले की सत्यता की जांच में जुट है। पिस्टल और कारतूस की बरामदगी की कोशिश की जा रही है।
