


औद्योगिक थाना की उदासीनता पर पीड़िता ने आईजी से लगाई गुहार
भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में एक भाई द्वारा बहन के घर में चोरी और बिजली-पानी का कनेक्शन काटने का मामला तूल पकड़ने लगा है। पीड़िता श्रेया रानी ने अपने भाई नितिन कुमार निर्मल, जो पेशे से शिक्षक है, पर आरोप लगाया है कि उसने उसके घर का ताला तोड़कर स्कूटी समेत लाखों के जेवरात चुरा लिए और फरार हो गया।

इतना ही नहीं, नितिन ने अपनी बहन के घर का बिजली-पानी कनेक्शन भी काट दिया, जिससे पीड़िता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रेया ने बताया कि उसने मामले की शिकायत औद्योगिक थाना में की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। थाने की उदासीनता से तंग आकर पीड़िता ने अब आईजी से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर है। श्रेया ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है। अब देखना होगा कि आईजी के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता को कब न्याय मिलता है।
